Rashi Aur Carrier

Contact Me

Dr. Yogesh Vyas

Mobile: +91 8696743637
Email: aacharyayogesh@gmail.com

दशम भाव में राशि और कैरियर

  पत्रिका में दशम भाव से कर्मक्षेत्र का विचार होता है, तो शिक्षा का पंचम भाव से, छठे भाव भाव से प्रतियोगिता परीक्षा का,नवम भाव भाग्य का होता है, एकादश भाव आय भाव- करियर से सीधा जुड़ा है ।

● मेष राशि-- मेष राशि का स्वामी मंगल है! जन्मपत्री के दशम भाव में मेष राशि है तो आपको साहसिक कार्यों में सफलता आसनी से मिलती है! आपके लिए रक्षा विभाग, पुलिस विभाग, धातु से सम्बन्धित कार्य, पत्रकारिता,राजनीतिक एवं प्रशासिक कार्य एवं चिकित्सक का पेशा लाभकारी और अनुकूल परिणाम देने वाला होता है !
● वृष राशि-- शुक्र वृष राशि का स्वामी होता है ! आपकी कुण्डली के दशम भाव में वृष राशि है तो आपको संगीत, सौन्दर्य प्रशाधन, मीडिया में रोजगार की तलाश करनी चाहिए! आपके लिए बैंक की नौकरी, विज्ञापन का कार्य, इलैक्ट्रॉनिक्स का काम लाभप्रद होता है, वाणिज्य के क्षेत्र में भी आपको सफलता मिलती है !
● मिथुन राशि-- मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है ! आपकी कुण्डली के दशम भाव में मिथुन राशि है तो आपको अपना कैरियर मीडिया में बनाना चाहिए! आपके लिए इंजीनियरिंग, शिक्षण, लेखन एवं अनुवादक का कार्य भी उत्तम रहने वाला है, आप संपादक और साहित्यकार भी बन सकते हैं !
● कर्क राशि--चन्द्रमा कर्क राशि का स्वामी है! यह राशि दशम भाव में है तो चिकित्सक का पेशा आपके लिए लाभप्रद रहेगा! होटल-कारोबार,बेकरी का काम,पशुपालन कार्य ,चाय काफी का कारोबार भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा !
● सिंह राशि-- सूर्य सिंह राशि का स्वामी होता है! आपकी कुण्डली के दशम भाव में सिंह राशि है तो आपके लिए प्रशासनिक क्षेत्र,शेयर का कारोबार, फिल्मोद्योग, आभूषण का काम, दबाईयों का कारोबार कामयाबी दिलाने वाला होगा !
● कन्या राशि-- कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है ! आपकी जन्मपत्री में अगर कन्या राशि दशम भाव में है तो आप एकाउंटेंट, क्लर्क, चिकित्सक,मनोवैज्ञानिक, वायुयान-चालक, लेखक, सम्पदाक हो सकते हैं ! आप व्यापार भी कर सकते हैं, डाक विभाग की नौकरी एवं कलम कापी की दुकान भी आपके लिए बेहतर लाभ देने वाला होगा !
● तुला राशि-- आपकी कुण्डली के दशम भाव में तुला राशि है ! इस राशि का स्वामी शुक्र है ! आप न्याय विभाग, अभिनय, गायन, फैशन उद्योग,फर्नीचर का कारोबार, होटल का कारोबार, छाया चित्रकार के रूप में भी कैरियर बना सकते हैं !
● वृश्चिक राशि-- कुण्डली का दशम भाव कार्य भाव के रूप में जाना जाता है ! आपकी कुण्डली के दशम भाव में वृश्चिक राशि है- इस राशि का स्वामी मंगल है ! आप पुलिस विभाग, रक्षा विभाग, रेलवे, दूर संचार विभाग में कैरियर की तलाश कर सकते हैं ! आप नाविक, मशीनरी कार्यों में,बीमा कर्ता एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी प्रयास कर सकते हैं !
● धनु राशि-- आपकी कुण्डली के दशम भाव में अगर धनु राशि है ! इस राशि का स्वामी गुरू है ! आप खेल, वकालत अथवा लेखापाल, धर्म प्रचारक एवं धर्म गुरू, शिक्षा के क्षेत्र में भी भी कार्य कर सकते हैं !
● मकर राशि-- मकर राशि का स्वामी शनि होता है.आपकी कुण्डली के दशम भाव में 10 राशि यानी मकर बैठा हुआ है !
आप खान में काम,कृषि विभाग एवं लकड़ी व लोहे धातु से सम्बन्धित कार्य भी आपके लिए अनुकूल रहेगा !
● कुम्भ राशि-- कुम्भ राशि का स्वामी भी शनि ग्रह है ! आपकी कुण्डली में कुम्भ राशि कार्य भाव में है- आप बिजली विभाग में प्रयास कर सकते हैं ! आपके लिए सलाहकार, अभियंत्रिकी, चिकित्सा, ज्योतिष का क्षेत्र लाभप्रद है ! आप तकनीकी क्षेत्र में भी कैरियर की तलाश कर सकते हैं , वायुयान से सम्बन्धित क्षेत्र भी लाभप्रद रहेगा !
● मीन राशि--आपकी कुण्डली में मीन राशि कार्य भाव में है ! इस राशि का स्वामी गुरू होता है. आपकी कुण्डली के दशम भाव में मीन राशि है- आप अपना कैरियर लेखक, संपादक, चिकित्सक, धर्म प्रचारक के रूप में बना सकते हैं ! आप फिल्म और मनोरंजन के क्षेत्र में अथवा जासूसी में भी संभावनाओं की तलाश कर सकते हैं !

>