Rashi Upay

Contact Me

Dr. Yogesh Vyas

Mobile: +91 8696743637
Email: aacharyayogesh@gmail.com

Rashi & Upay

  मेष राशि--
इस राशि के लोग किसी से कोई वस्तु मुफ्त में न लें। लाल रंग का रुमाल हमेशा प्रयोग करें। साधु-संतों, मां व गुरु की सेवा करें। सदाचार तथा वैदिक नियमों का पालन करें। विधवा की सहायता कर उसका आशीर्वाद लेना लाभदायक रहेगा। मीठी रोटी गाय को खिलाएं।

वृषभ राशि--
इस राशि के लोग घी का चिराग प्रतिदिन जलाएं। आपके लिए शुक्रवार के दिन उपवास शुभ रहेगा। वस्त्रों में इत्र आदि का प्रयोग करें। स्वच्छ कपड़े पहनें तथा नया जूता-चप्पल जनवरी माह में न खरीदें। झूठी गवाही न दें और धोखाधड़ी न करें। घर में मनी प्लांट लगाएं, इससे लाभ होगा।

मिथुन राशि--
मिथुन राशि के लोगों को तामसिक भोजन का परित्याग करना चाहिए। अस्पताल में किसी दमे के रोगी को मुफ्त दवा दें। माता का पूजन करें और 12 वर्ष से छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें। बेल्ट का प्रयोग न करें तो बेहतर रहेगा। फिटकरी से दांत साफ करें।

कर्क राशि--
अपनी माता से चांदी, चावल लेकर अपने पास रखें और दुर्गा पाठ करें। कन्या दान में सामान दें। धार्मिक कार्यों को हमेशा कार्य रूप दें। अगर घर में कोई तीर्थस्थान की यात्रा करना चाहता है तो उसे कभी न रोकें। यदि आप डॉक्टर हैं तो रोगियों को मुफ्त में दवा दें, ऐसा करना लाभदायक होगा। धर्म स्थान में नंगे पैर जाएं तथा सार्वजनिक तौर से पानी पिलाएं।

सिंह राशि--
सिंह राशि वालों को अखरोट व नारियल धर्म स्थान में चढ़ाने चाहिएं। अंधे व्यक्ति को भोजन कराने से भी लाभ होगा। सदा सत्य बोलें तथा किसी का अहित न करें। हमेशा अपने साले, दामाद व भांजे की सेवा करें। कुछ मीठा खाकर ही कोई शुभ कार्य प्रारंभ करें, कामयाबी मिलेगी।

कन्या राशि--
कन्या राशि वालों को कभी भी अपशब्द न बोलने चाहिएं और न ही क्रोध करना चाहिए। दुर्गा सप्तशती का पाठ कर छोटी कन्याओं से आशीर्वाद लें। शनि से संबंधित उपचार करें। चांदी का छल्ला धारण करें और भूरे रंग का कुत्ता न पालें !

तुला राशि--
तुला राशि के जातकों को गौमूत्र का पान करना चाहिए। इस राशि की औरतों को हमेशा टीका लगाकर रखना चाहिए एवं परम पिता पर पूर्ण आस्था रखनी चाहिए। गाय को रोज भोजन दें। इस राशि वालों को माता-पिता की आज्ञा से ही विवाह करना चाहिए। तवा, चिमटा, चकला और बेलन धर्म स्थान में दें।

वृश्चिक राशि--
तंदूर की मीठी रोटी बनाकर गरीबों को खिलाना आपके लिए अच्छा रहेगा। पीपल और कीकर के वृक्ष को कभी न काटें। किसी से मुफ्त का माल न लें। बड़े भाई की अवहेलना न करें। प्रात:काल शहद का सेवन कर हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं, बहुत लाभ होगा।

धनु राशि--
इस राशि के जातक कभी भी भिखारियों को निराश न लौटने दें। तीथर्यात्रा करें तथा तीथर्यात्रा के लिए दूसरों की भी मदद करें। कार्य शुरू करने से पहले नाक जरूर साफ करें। गुरु, साधु और पीपल की पूजा करें। पीले फूल वाले पौधे अपने घर लगाकर रखना चाहिए ।

मकर राशि--
बंदरों की सेवा करें, बहुत लाभ होगा। असत्य का पक्ष कभी न लें। घर के किसी हिस्से में अंधेरा न रखें और पूर्व दिशा वाले मकान में निवास करें। किसी धर्म स्थान में अखरोट चढ़ाएं और उसी में से थोड़ा बहुत घर में लाकर रख लें। भैंस, कौओं और मजदूरों को भोजन कराने से लाभ होगा।

कुंभ राशि--
जब तक आप पूरी तरह सक्षम न हों तब तक अपना मकान न बनवाएं और दक्षिण दिशा वाले मकान का परित्याग करें। चांदी का टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें। शनिवार का व्रत करने से फायदा होगा। भैरव मंदिर में तेल और शराब का दान करें और खुद इसका सेवन न करें। सोना धारण करें।

मीन राशि—
किसी से मदद स्वीकार न करें, अपने भाग्य पर विश्वास करें। किसी के सामने स्नान न करें। धर्म स्थान में जाकर पूजन करें। कुल पुरोहित का आशीर्वाद लें, संतों की सेवा करें तथा धर्म स्थान की सफाई करें। कोई भी कार्य अपनी पत्नी या माता की सलाह से ही करना अच्छा रहेगा।

>